ख़बरों में क्यों :
बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने खरीफ महाअभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद से सीएम नीतीश कुमार ने 59 रथ को हरी झंडी दिखकर रवाना किया. यह रथ हर जिले में घूम घूमकर किसानों को जागरुक करेगा.
प्रमुख बिंदु :
- “इस अभियान के लिए 59 रथ रवाना हुई हैं. बीज के साथ बागवानी और जलवायु परिवर्तन तीन कंपोनेंट हैं इस महाअभियान के.इन तीनों पर ये रथ प्रचार प्रसार करेगा. किसानों को आधुनिक खेती कैसे की जाए इसकी जानकारी दी जाएगी.”
सरकार इसमें 90% तक अनुदान दे रही है. - सरकार सात निश्चय पार्ट टू के तहत हर खेत तक सिंचाई पहुंचाने पर काम कर रही है. उसमें ड्रिप इरिगेशन पर सबसे ज्यादा जोर है. कोशिश की जा रही है कि इससे किसानों का उत्पादन अधिक से अधिक बढ़े.
- खरीफ महाअभियान के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तकनीकी जानकारी, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूकता, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी, जैविक खेती का प्रोत्साहन, खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, विशेष दलहन एवं तेलहन बीच वितरण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार शामिल है.