डीआरडीओ द्वारा विकसित “एलसीए नेवी”

स्वदेशी हल्‍के लड़ाकू विमान – एलसीए का नौसैनिक संस्करण ने 11 जनवरी 2020 को विमान वाहक युद्धपोत आईएऩएस विक्रमादित्य पर अपनी पहली सफल लैंडिंग की।

इस विमान को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने तैयार किया है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ और नौसेना को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस सफलता पर बड़ी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि यह सफल लैंडिंग भारतीय लडाकू विमान विकास कार्यक्रम में एक शानदार घटना है।

डीआरडीओ ने एक ट्वीट में बताया कि नौसेना के लिए विकसित इस विमान ने समुद्रतट स्थित परीक्षण स्थल पर व्यापक परीक्षणों के बाद आईएनएस विक्रमादित्य पर सफल लैंडिंग की। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने इसकी सफल अरेस्टिड लैंडिंग के लिए संगठन और इस विमान के विकास में शामिल सभी अऩ्य एजेंसियों के सदस्यों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram