ख़बरों में क्यों :
जल संरक्षण प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में पूर्वी चंपारण को प्रथम पुरस्कार दिया गया. मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक को राष्ट्रीय जल पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और मोमेन्टो प्रदान किया गया.
निम्न कार्य के लिए मिला सम्मान :
- डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पूर्वी चंपारण में 535 जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया है. इसके साथ ही, उन्होंने पोखर-आहर के जीर्णोद्धार के कुल 1636 कार्य कराए. जल संरक्षण पर ध्यान देते हुए डीएम ने नदी जीर्णोद्धार के 3 कार्य कराए.
जिले में प्रत्येक गांव में एक तालाब कार्यक्रम के तहत 315 तालाबों का सौंदर्यीकरण किया गया. - जिले में 290 सरकारी इमारतों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल के किनारे बड़ी संख्या में सॉक पिट बनाये गए
- जल संरक्षण के लिए 1632 फार्म पॉण्ड और 3 चेक डैम बनाये गए.
- पूरे जिले में हरियाली के लिए 29 लाख पौधारोपण कराया गया