दिल्ली सरकार ने शहर में अलग बोर्ड के गठन को मंजूरी दी
दिल्ली सरकार ने शहर के लगभग 2,700 स्कूलों के लिए एक अलग स्कूल बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है. दिल्ली में लगभग 1,000 सरकारी स्कूल और लगभग 1,700 निजी स्कूल हैं, जिनमें से अधिकांश सीबीएसई से संबद्ध हैं. नए बोर्ड में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाला शासन निकाय होगा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता वाला कार्यकारी खंड होगा
DBSE का उद्देश्य ऐसी शिक्षा प्रदान करना होगा जो “देशभक्ति (fiercely patriotic)” तथा समाज और देश की सेवा करने वाले आत्म-निर्भर छात्रों को निःस्वार्थ रूप से तैयार करे. बोर्ड स्कूली शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय अभ्यासों और उच्च तकनीकों को लाएगा. यह छात्रों की योग्यता के अनुसार शिक्षा प्रदान करेगा.