दिल्ली से त्रिशूल वायु सेना केन्द्र, बरेली हवाई अड्डे के लिए पहली उडान रवाना
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दिल्ली से त्रिशूल वायु सेना केन्द्र, बरेली हवाई अड्डे के लिए पहली उडान रवाना की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस उडान में चालक दल में सभी सदस्य महिलाएं थीं।
बरेली हवाई अड्डे को क्षेत्रीय सम्पर्क योजना- उडे देश का आम नागरिक के तहत वाणिज्यिक उडानों के लिए उन्नत बनाया गया है। इसके साथ ही उडान योजना के अंतर्गत देश के 56वें हवाई अड्डे पर परिचालन शुरू हो गया है। उत्तरप्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिण्डन, आगरा और प्रयागराज के बाद यह आठवां हवाई अड्डा है।