नाबार्ड के चिंताला ने APRACA के अध्यक्ष पद संभाला
नाबार्ड के अध्यक्ष, जी आर चिंताला (G R Chintala) ने APRACA (एशिया पैसिफिक रूरल एंड एग्रीकल्चर क्रेडिट एसोसिएशन) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने DPK गुनसेकेरा से पदभार ग्रहण किया है, जो बैंक ऑफ सीलोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं. चिंताला ने, APRACA अध्यक्ष के रूप में अपने संबोधन में, एशिया प्रशांत में ग्रामीण वित्त के विकास को बढ़ावा देने में APRACA के सदस्यों की भूमिका की सराहना की.
परीक्षा तथ्य :
1977 में स्थापित, APRACA, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 21 देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए कृषि, ग्रामीण और माइक्रोफाइनेंस नीति और विकास में शामिल संस्थानों का एक संघ है.