नीति आयोग द्वारा जारी जिला अस्पताल पर बनी रिपोर्ट में बिहार का सबसे खराब प्रदर्शन

नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार  देश के अंदर एक जिला अस्पताल में प्रति 1 लाख की आबादी पर औसतन 24 बेड हैं।

बात करें राज्यों की तो सबसे खराब स्थिति तो बिहार की है, जहां 1 लाख की आबादी पर औसतन 6 बेड उपलब्ध है। वहीं सबसे बेहतर स्थिति में केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी है। यहां 1 लाख की आबादी पर औसतन 222 बेड हैं।जिला अस्पतालों के कामकाज में बेहतर गतिविधियोंके शीर्षक वाली नीति आयोग की रिपोर्ट में सामने आया है कि देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 75 जिला अस्पतालों में बेड, मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ, कोर हेल्थ डायग्नोस्टिक टेस्टिंग सेवाओं की उपलब्धता के मामले में बेहतर पाया गया है।

इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड की 2012 में जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि जिला अस्पतालों को प्रति 1 लाख आबादी पर कम से कम 22 बिस्तर मेंटेन रखने हैं। हालांकि ये निर्देश 2001 की जनगणना के आधार पर दिए गए थे। इस निर्देश के आधार पर भी देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बेड की संख्या 22 से कम है। इसमें बिहार की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है, जहां बेड की संख्या 6 है। बिहार के अलावा झारखंड (9), तेलंगाना(10), उत्तर प्रदेश(13), हरियाणा(13), महाराष्ट्र(14), जम्मू और कश्मीर(17), असम(18), आंध्र प्रदेश(18), पंजाब(18), गुजरात(19), राजस्थान(19), पश्चिम बंगाल(19), छत्तीसगढ़(20) और मध्य प्रदेश में यह संख्या 20 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram