ख़बरों में क्यों :
भारतीय संगीत को अपनी स्वर लहरियों के माध्यम से वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठापित करने वाली चंपारण की सुविख्यात गायिका डाॅ. नीतू कुमारी नूतन नई दिल्ली में नेशनल एमएसएमई एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजी गई।
प्रमुख बिंदु :
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम के तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित ली मेरेडियन सभागार में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में अमेरिका, फिजी, त्रिनिदाद सहित ग्यारह देश के राजदूतों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच बेलारूस के एम्बेसेडर ऑड्रे रजोस्की तथा ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम के प्रेसिडेंट डॉ. जितेंद्र जोशी के कर कमलों द्वारा डाॅ.नूतन को यह अतिविशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया।
- ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम द्वारा कला, सिनेमा, उधोग एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट तथा असाधारण उपलब्धियों के लिए महान हस्तियों को राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान से नवाजे जाने की परंपरा है।
- डाॅ.नूतन को पारंपरिक कला व लोक संस्कृति के विभिन्न स्वरुप को वैश्विक पटल पर नयी पहचान दिलाने में उनके अतिविशिष्ट योगदान व असाधारण उपलब्धियों के लिए नेशनल एम.एस. एम. ई. बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से विभूषित किया गया है।