राजधानी पटना की सुचिता सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिहार का नाम आगे बढ़ाने का काम किया है। राजधानी पटना की रहने वाली सुचिता सिंह ने माइलस्टोन मिसेज एशिया का ताज हासिल किया है। सुचिता राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके की रहने वाली है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन दुबई (यूएई) के बाही अजमान पैलेस मैं हुआ। जहां मिस एण्ड मिसेज एशिया इन्टरनेशनल 2021 प्रतियोगिता मे बिहार (पटना) की सुचिता सिंह को विजेता का खिताब से नवाजा गया है।
इस बड़े पुरस्कार के साथ–साथ सुचिता को दो अन्य सबटाइटल पुरस्कार भी दिए गए हैं जिनमें मिसेज विवेशियस एवं मिसेज सोशल मिडिया क्वीन की पुरस्कार शामिल है। इस प्रकार राजधानी पटना की बेटी सुचिता सिंह ने एक बार में तीन क्राउन पुरस्कार जीता है।