राज्य सरकार ने पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कमान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को दे दी है। सरकार ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के तौर पर आनंद किशोर की नियुक्ति की है। अब केंद्र और राज्य 50-50 फ़ीसदी हिस्सेदारी के साथ बीएमआरसीएल का संचालन करेंगे। यह दोनों सरकारों का साझा उपक्रम बन गया है।
पटना मेट्रो के निर्माण के लिए स्पेशल परपस व्हीकल यानी एसपीवी का गठन किया गया था जिसमें केंद्र और राज्य की बराबर हिस्सेदारी है। केंद्र सरकार दो किस्तों में सौ करोड़ रुपये पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए दे चुकी है। केंद्र ने पहले ही निदेशकों की नियुक्ति कर दी थी और अब राज्य सरकार ने अपनी तरफ से निदेशक नियुक्त कर दिए हैं। इसके अलावा सरकार ने पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण करने को विशेष पहचान का गठन किया है। इस कोषांग के प्रभारी बिहार प्रशासनिक सेवा के उप समाहर्ता स्तर के सेवानिवृत्त पदाधिकारी होंगे। इस कोषांग में तीन सर्वेक्षक, तीन अमीन और एक आईटी असिस्टेंट की नियुक्ति की जाएगी। बीएमआरसीएल के एमडी बनाए गए आनंद किशोर पहले इस पद के अतिरिक्त प्रभार में थे। आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक रहे आनंद किशोर को अब सरकार ने स्थायी तौर पर एमडी नियुक्त कर दिया है। इसके अलावा वित्त सचिव श्री राहुल सिंह, नगर विकास के सचिव संजय दयाल, पथ निर्माण के दिवेश सेहरा और परिवहन के संयुक्त सचिव पंकज कुमार को निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है।