पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मरणोपरांत मिला पद्म भूषण सम्मान

LJP के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया है. उनके पुत्र और सांसद चिराग पासवान ने राष्ट्रपति भवन में जाकर अवार्ड को ग्रहण किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको अवार्ड दिया.

रामविलास पासवान राजनीति में काफी लंबे समय तक रहे. छह प्रधानमंत्रियों के साथ उन्होंने काम किया. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी समेत 6 प्रधानमंत्रियों के मंत्रिमंडल में वह केंद्रीय मंत्री रहे.

अपने जीवन उन्होंने कुल 11 चुनाव लड़े थे. 2 बार हारे थे. नौ बार लोक सभा एवं दो बार राज्यसभा सांसद रहे. DSP की नौकरी छोड़ वह राजनीति में आये थे. उनका जन्म बिहार के खगड़िया में 1946 में हुआ था. जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान वह तेजी से बिहार की सियासत में उभरे थे. 1977 में पहली बार हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव जीते थे. 74 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram