पैरालंपिक चैम्पियन प्रमोद भगत को खेल की विश्व संस्था द्वारा ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी’ के लिये नामांकित किया गया

टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रमोद भगत उन 6 बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें खेल की विश्व संस्था द्वारावर्ष के सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ीके लिये नामांकित किया गया है. मौजूदा विश्व चैम्पियन भगत ने सितंबर में टोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की एकल एसएल3 क्लास में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें मनोज सरकार के साथ वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन जोड़ी पुरस्कार के लिये पांच अन्य नामांकित के साथ शामिल किया गया है..

कोविड-19 महामारी के कारण योग्यता की समय सीमा बढ़ा दी गयी, जिसे अब 2020 और 2021 सत्रों (एक नवंबर 2019 से लेकर 31 अक्टूबर) के लिये कर दिया गया है. विजेताओं की घोषणा इंडोनेशिया में नवंबर दिसंबर में एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के दौरान बाली चरण में की जायेगी. वर्ष की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन जोड़ी दो नये पुरस्कार वर्गों को शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram