बिहार सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए सीएनजी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने के साथ–साथ अब प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए 3 लाख रुपये देगी. बता दें कि परिवहन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना में यह कहा गया है कि 50 फीसदी या अधिकतम 3 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
इस योजना का लाभ ऐसे प्रखंडों को मिलेगा जहां पर पेट्रोल पंप और सर्विस सेंटर के अलावा एक भी मोटरवाहन जांच केंद्र नहीं है. यानी की योजना का लाभ प्रदूषण जांच केंद्र विहीन प्रखंडो को मिलेगा.