IIT पटना के नौ शोधार्थियों का प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए चयन

ख़बरों में क्यों ?

आइआइटी पटना के नौ शोधार्थियों को मई 2022 चक्र के लिए प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (पीएमआरएफ) से सम्मानित किया गया है. इन सभी चयनित शोधार्थियों को एक आकर्षक फेलोशिप के साथ – साथ शोध आकस्मिकता अनुदान भी दिया जाएगा.

प्रमुख बिंदु

  • चयनित नौ शोधार्थियों में से दो-दो रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और भौतिकी से हैं. इसके साथ ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और गणित विभाग से एक-एक स्कॉलर का चयन हुआ है.
  • आइआइटी पटना से चयनित शोधार्थियों की इस सूची में महिला शोधार्थियों का दबदबा रहा है. नौ शोधार्थियों में से छह महिलाएं हैं, जबकि तीन पुरुषों का चयन हुआ हैं.
  • चयनित शोधार्थियों को फेलोशिप की राशि पहले दो वर्षों के लिए 70,000 रुपये प्रति माह, उसके बाद तीसरे वर्ष के लिए 75,000 रुपये प्रति माह और चौथे और पांचवें वर्ष में 80,000 रुपये प्रति माह दी जानी है.
  • फेलोशिप के दौरान, शोधकर्ता दो लाख रुपये प्रति वर्ष (पांच साल के लिए कुल 10 लाख रुपये) का शोध आकस्मिक अनुदान प्राप्त करने के लिए भी पात्र हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram