खबरों में क्यों ?
सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषिविभाग सात निश्चय-2 के तहत किसानों को अनुदान देकर खेतों की मेड़ पर फलदार पौधे लगवाने जा रही है.सूक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना पर अगले तीन साल में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
प्रमुख बिंदु :
- सेंटर ऑफ एक्सेलेंस, देसरी, वैशाली से आंवला, बेर, जामुन, कटहल, बेल, अनार, नीबू एवं मीठा नीबू के पौधे किसानों को उपलब्ध कराये जायेंगे. किसान अपनी पसंद से फल पौध का चयन कर सकेंगे.
- फल पौध के अनुदान की राशि योजना की राशि से काट कर सेंटर ऑफ एक्सेलेंस देसरी, वैशाली को उपलब्ध करायी जायेगी.
योजना का मूल उद्देश्य फलों का क्षेत्र विस्तार करते हुए वैसे फल पौध, जो सामान्यत कम मात्रा में राज्य में लगाये जाते हैं, उसे आम लोगों को उपलब्ध कराना है. - योजना में किसान, फलदार पौध के लिए अधिकतम चार हेक्टेयर तथा कम -से -कम 0.1 हेक्टेयर क्षेत्र में पेड़ लगाने के लिए अनुदान को आवेदन कर सकते हैं. योजना का लाभ उन किसानों दिया जायेगा, जो अनिवार्य रूप से ड्रिप सिंचाई करते हैं.