फिजिकल डिस्टेंस मेंटेंन के लिए ‘किलकारी’ के बच्चों ने बनाई डिवाइस

कोरोना संक्रमण के दौर में पटना किलकारी बाल भवन के बच्चों ने अनोखी डिवाइस बनाई है। इस डिवाइस के इस्तेमाल से मास्क और सैनिटाइजर से मुक्ति मिल सकती है। दरअसल, यह डिवाइस 8 मीटर की दूरी से ही संकेत देने लगेगा कि सामने वाला बीमार है। कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पहले ही जानकारी दे देगा, जिससे आप संक्रमित के संपर्क में आने से बच जाएंगे। यह यंत्र सिक्के से भी छोटा है।

10वीं क्लास के अर्पित और 12वीं के अभिजीत ने मिलकर एक थर्मल सेंसर प्रोटो टाइप तैयार किया है। इसके जरिए आपके रेडियस में आने वाले संभावित कोरोना पॉजिटिव के बारे में यंत्र संकेत देने लगेगा। कोरोना इन्फेक्टेड व्यक्ति जैसे-जैसे आपके नजदीक आएगा। अलार्म के जरिए यंत्र सावधान करने लगेगा। किलकारी के बच्चों ने इस डिवाइस को पेटेंट भी करवा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram