ख़बरों में क्यों ?
बाल दिवस के अवसर पर पटना बाल फिल्मोत्सव 12 और 13 नवंबर को आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए।
प्रमुख बिंदु
- दो दिवसीय फिल्मोत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मों की स्क्रीनिंग की गयी।
- इसमें बाल फिल्म की दशा-दिशा पर भी सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा हुई।
- फिल्मोत्सव की शुरूआत विशाल कुडाले निर्देशित मराठी फिल्म टकटक से हुई। इसके बाद संतोष साहनी निर्देशित फिल्म पकड़ा गया को दिखाया गया।
- फिल्म उत्सव में भाग लेने वाले बच्चों को संजय गांधी जैविक उद्यान का निशुल्क भ्रमण कराया गया। आयोजन में बाल सहभागिता व बाल संरक्षण के विविध आयाम को ध्यान में रखा गया है।