1. बिहार के किस व्यक्ति को ऑल इंडिया एसबीआई फेडरेशन का वरीय उपाध्यक्ष किसे चुना गया है
उत्तर – अजीत मिश्रा
2. आपका बैंक आपके द्वार नामक कार्यक्रम बिहार के किस संस्थान के द्वारा प्रारंभ किया गया है
उत्तर – डाक विभाग
3. आर्शेनिक मेटीगेटर-01 नामक बैक्टीरिया का पता किस कृषि अनुसंधान केंद्र के द्वारा लगाया गया है जो मानव शरीर में हानिकारक आर्शेनिक के प्रभाव को कम करेगा
उत्तर – बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर
4. एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया द्वारा जारी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बिहार से किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
उत्तर – दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय
5. बिहार का कौन सा इंजीनियरिंग संस्थान ऑनलाइन माध्यम से अपने छात्रों का परीक्षा लेने वाला देश का पहला संस्थान बन गया है
उत्तर – आईआईटी पटना
6. बिहार के किस नदी के किनारे औषधीय पौधों का कोरिडोर विकसित करने का निर्णय लिया गया है
उत्तर – गंगा
7. एक निर्णय के अनुसार बिहार के किस जिले को सिल्क सिटी बनाने को मंजूरी दी गई है
उत्तर – भागलपुर
8. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी की दर में बिहार का देश में कौनसा स्थान है
उत्तर – दूसरा
9. बिहार में चलाए गए किस कैंपेन को हाल ही में लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है
उत्तर – बापू आपके द्वार
10. बिहार में किस वैश्विक संस्था के सहयोग से बिहार का पहला प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है
उत्तर – यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम
11. हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए कौन सा कार्यक्रम चलाया जा रहा है
उत्तर – वर्चुअल पाठशाला
12. हाल ही में बिहार में संपूर्ण क्रांति दिवस कब मनाया गया
उत्तर – 5 जून
13. पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किस तरह के पौधों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है
उत्तर – जेनेटिक मॉडिफाइड फसलें
14. बिहार में हरियाली मिशन की शुरुआत कब किया गया था
उत्तर – 2012
15. बिहार के किस व्यक्ति को ब्रिक्स बैंक में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है
उत्तर – अनिल किशोर
16. बेल्जियन के फूड फेस्टिवल में बिहार से प्रदर्शनी के लिए किस फसल का चयन किया गया है
उत्तर – मखाना
17. बिहार के किस जिले में सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तहत सब्जी के उत्पादन के लिए टिशु कल्चर की शुरुआत की गई है
उत्तर – वैशाली
18. वन संरक्षण पर आधारित बिहार के किस फिल्म को कांन्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है
उत्तर – वनरक्षक
19. आगामी आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किस ईवीएम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा
उत्तर – M3
20. बिहार में जीविका समूह के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए व्यक्तिगत व्यवसाय शुरू करने के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है
उत्तर – बैंक सखी
21. बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – पंकज त्रिपाठी
22. बिहार में शिक्षा सर्वे इकाई का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – सतीश चंद्र झा
23. नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2020 के अनुसार आईआईटी पटना को देश में कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है
उत्तर – 54वां
24. सात निश्चय योजना के तहत राज्य के कितने जिलों में फार्मेसी कॉलेज खोले जाने की अनुशंसा की गई है
उत्तर – 5
25. समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार के द्वारा बिहार को कितनी राशि आवंटित की गई है
उत्तर – 8000 करोर
26. बिहार के किस जिले में राज्य का पहला मॉडल रूरल हेल्थ रिसर्च सेंटर का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर – मुजफ्फरपुर
27. रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध रचना रश्मिरथी का मगही अनुवाद बिहार के किस साहित्यकार के द्वारा किया जा रहा है
उत्तर – उमेश प्रसाद
28. बिहार का पहला थैलेसीमिया डे केयर सेंटर का उद्घाटन कहां पर किया गया
उत्तर – पीएमसीएच पटना
29. हाल ही में बिहार के किस जिले में नीतीश कुमार के द्वारा कुंदर बराज सिंचाई योजना का उद्घाटन किया गया
उत्तर – लखीसराय
30. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – कामरान रिजवी
31. अमेरिका के डेक्सटर एस लेवी मेमोरियल नामक प्रतिष्ठित अवार्ड से बिहार के किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है
उत्तर – डॉ निखिल अग्रवाल
32. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के रूप में किसे चुना गया है
उत्तर – अवधेश नारायण सिंह
33. बिहार के किस पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय ग्राम गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है
उत्तर – मोतीपुर
34. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर के द्वारा धान की कौन सी एक नई प्रजाति विकसित की गई है
उत्तर – राजेंद्र नीलम
35. बिहार का कौन सा दूरदर्शन केंद्र देश का पहला ग्रीन केंद्र बन गया है
उत्तर – पटना दूरदर्शन केंद्र
36. हाल ही में स्वामी सहजानंद की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गई
उत्तर – 70वी
37. बिहार की संशोधित औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति को किस योजना के साथ मर्ज किया गया है
उत्तर – जल जीवन हरियाली मिशन
38. केंद्र सरकार के द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार के किस जिले में अटल अकादमी खोलने की मंजूरी दी गई है
उत्तर – पटना
39. बिहार के किस व्यक्ति को मदर टेरेसा फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है
उत्तर – डॉक्टर मनेंद्र कुमार
40. गया जिले के गोदावरी तालाब को केंद्र सरकार के किस योजना के तहत विकसित किया जा रहा है
उत्तर – हृदय योजना
41. किस योजना के तहत किसानो को सब्जी, फल व फसलों के लिए 75 से 90 अनुदान दिया जाएगा ?
उत्तर – वन ड्रॉप मोर क्रॉप योजना
42. चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगने के बाद, बिहारी युवाओं द्वारा तैयार किया गया कौन सा ऐप लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है ?
उत्तर – मैगटैप ऐप
43. हाल ही में चुनाव ग के एकके अनुसार निर्णय कौन कौन से अन्य व्यक्ति पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे ?
उत्तर – 65 साल से ऊपर के लोग और कोविड पॉजिटिव
44. बिहार के किस IAS अधिकारी को कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट दिया गया है ?
उत्तर – नवीन कुमार चौधरी
45. बिहार की औद्योगिक नीति में हाल ही में किस अन्य उद्योग को शामिल किया गया है ?
उत्तर – लकड़ी आधारित उद्योग
46. ई-ऑफिस पूर्णतः लागू करने वाला बिहार सरकार का पहला बिभाग कौन बना है ?
उत्तर – सहकारिता विभाग
47. रोहतास में राज्य सरकार द्वारा पहली बार किस नयी विधि से मछली पालन किया जाएगा ?
उत्तर – बायो फ्लाक
48. बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित “अग्रिम वेरायटी” फूलगोभी की मांग हाल ही में किस देश के द्वारा सर्वाधिक किया जा रहा है ?
उत्तर – बांग्लादेश
49. डिस्पोजेबल बेड रोल के लिए हाल ही में किस स्टेशन पर कियोस्क मशीन लगाया गया है ?
उत्तर – पटना जंक्शन
50. बिहार सरकार द्वारा औद्योगिक नीति 2016 में बदलाव कर प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए कितना प्रतिशत स्थान आरक्षित किया गया है ?
उत्तर – 20 %
51. हाल ही में किसे बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बनाया गया है ?
उत्तर – बिनोद कुमार सिन्हा
52. हाल ही में किस कंपनी के द्वारा बिहार में 700 करोड़ का निवेश करने का प्रश्ताव दिया गया है ?
उत्तर – ब्रिटानिया
53. हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किये गए है ?
उत्तर – आर. के. महाजन
Thank u
Thanks a Lot,
Please share august month “बिहार कर्रेंट अफेयर्स”
53 ka ans galat hai rk mahajan hoga
yes, Currently changed. He was the one making the questions. It has been updated now.
please share august 20 to Nove 20