1. निम्न में से सहरसा के किस झील का 7 करोड़ 47 लाख की लागत से जीर्णोद्धार करने का फैसला लिया गया है
उत्तर – मत्स्यगंधा जेल
2. बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों का दूरदर्शन के माध्यम से किस कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन क्लास प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है
उत्तर – मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय
3. हाल ही में बिहार में कितने नए फार्मेसी कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई है
उत्तर – 5
4. बिहार के किस जिले में खुदाई के दौरान गुप्तकालीन भगवान विष्णु की प्रतिमा प्राप्त हुई है
उत्तर – नवादा
5. 10वे दादा साहेब फाल्के फेस्टिवल 2020 में बिहार के किस एक्टर को बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया
उत्तर – सत्यकाम आनंद
6. वित्तीय वर्ष 2020-21 में नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा जारी किए गए किस प्रोग्राम के लिए एक अरब 30 करोड़ की मंजूरी दी गई है
उत्तर – अमृत मिशन
7. चमकी बुखार से संबंधित जागरूकता लाने के लिए मुजफ्फरपुर में किस कार्यक्रम को लांच किया गया है
उत्तर – अडॉप्ट ए विलेज इनीशिएटिव
8. बिहार के किस वैज्ञानिक को कोरिया पोलर एंड ओसियन रिसर्च के द्वारा सम्मानित किया गया है
उत्तर – डॉ अविनाश
9. बिहार के किस अस्पताल को ICMR और DCGI के द्वारा प्लाजमा थेरेपी की मंजूरी दी गई है
उत्तर –AIIMS पटना
10. बिहार के किस व्यक्ति का चयन लोक लेखा समिति के सदस्य के रूप में किया गया है
उत्तर – राजीव रंजन सिंहा
11. हाल ही में बिहार के कितने जिलों में ग्राउंड वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है
उत्तर –21
12. 5 जून वर्ल्ड एनवायरमेंट डे के अवसर पर बिहार के किस बायो रिजर्व को इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है
उत्तर – तरुमित्र
13. बिहार के किस जिले में पीकू अस्पताल तैयार किया गया है जो मुख्य रूप से चमकी बुखार से संबंधित है
उत्तर – मुजफ्फरपुर
14. हाल ही में वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में किस 2 पौधे की नई प्रजाति पाई गई है
उत्तर – चीन तथा साइकस
15. राष्ट्रीय सैंपल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में बिहार में शिशु मृत्यु दर कितना आंका गया है
उत्तर –32 शिशु प्रति हजार
16. वित्तीय वर्ष 2020 21 के पहली तिमाही में बिहार सरकार के द्वारा सामान्य भविष्य निधि के लिए कितना ब्याज निर्धारित किया गया है
उत्तर –7.1 %
17. हाल ही में UID अथॉरिटी ने जनसंख्या का अनुमानित आंकड़ा जारी किया है अनुमानित आंकड़ों के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का देश में कौनसा स्थान है
उत्तर – दूसरा
18. विदेशों में फंसे बिहार के नागरिकों को एक मिशन के तहत वापस बिहार लाया जा रहा है उस मिशन का नाम क्या रखा गया है
उत्तर – वंदे भारत मिशन
19. हाल ही में बिहार के किस ऐतिहासिक रेल पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया
उत्तर – किऊल रेल पुल
20. बिहार के 3400 विद्यालयों में किस योजना के तहत एलईडी स्क्रीन पर पढ़ाने की योजना तैयार की गई है और इसका शुरुआत बांका जिले से किया जाएगा
उत्तर – उन्नयन योजना
21. बिहार में थाने में नियुक्त कर्मचारियों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए कौन सी योजना प्रारंभ की गई है
उत्तर – न्याय के साथ विकास कार्यक्रम
22. किसानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने वाला राज्य कौन बन गयाइ –
उत्तर – बिहार (bamiti द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा)
23. बिहार सरकार ने खादी वस्त्र को प्रमोट करने के लिए किस अभिनेता को ब्रांड एंबेसडर बनाया
उत्तर – पंकज त्रिपाठी
24. बिहार के किस महिला को वीट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तर – डॉ भारती पांडे
25. किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने बिहार में 80 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क शोध संस्थान के लिए आर्थिक मदद की पेशकश की है
उत्तर – ADB एशियन डेवलपमेंट बैंक
26. किस कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा G-9 नामक केले की नई प्रजाति का विकास किया गया है
उत्तर – बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर
27. राज्य में मखाना के ब्रांडिंग व मार्केटिंग के लिए सरकार के द्वारा कितने प्रतिशत की सब्सिडी देने की घोषणा की गई है
उत्तर -100%
28. बिहार के किस जिले में खुदाई के दौरान 1000 साल पुरानी पाल कालीन प्रतिमा प्राप्त हुई है
उत्तर – शेखपुरा
29. मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा AICTI द्वारा संचालित कार्यक्रम इनोवेटिव आइडिया के लिए बिहार से किस संस्था को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
उत्तर – एमआईटी मुजफ्फरपुर
30. बिहार राज्य के 40000 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को किस नाम से एक नई ट्रेनिंग दी जाएगी
उत्तर – निष्ठा
31. सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा कौन सा योजना लांच किया गया जिससे बिहार के किसान को अत्यधिक लाभ होगा
उत्तर – टॉप टू टोटल
32. कोरोनावायरस के खिलाफ काम कर रहे हैं कर्मचारियों की ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के मामले में बिहार का कौन सा जिला प्रथम स्थान पर है
उत्तर – सारण
33. गोफन इंडिया के द्वारा आयोजित हैंडबैग एसोसीरिज प्रतियोगिता में बिहार के किस छात्र को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
उत्तर – यशिता
34. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राज्य में बने सड़कों के निरीक्षण के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया गया है
उत्तर – ई मार्ग
35. हाल ही में 20 मई 2020 को बिहार पुलिस एसोसिएशन की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई
उत्तर –100वी
36. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा एक नए मशरूम की प्रजाति विकसित की गई है उसका नाम क्या रखा गया है
उत्तर – पेडी एक्स्ट्रा
37. हाल ही में देश का पहला अत्याधुनिक हाई पावर विद्युत रेल इंजन का परिचालन प्रारंभ किया गया है इस रेल इंजन का निर्माण कहां पर किया गया है
उत्तर – मधेपुरा बिहार
38. रूफटॉप गार्डन के लिए राज्य सरकार के द्वारा कितना अनुदान देने की घोषणा की गई है
उत्तर –25000
39. साइबर क्राइम और अपराध पर नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस के सभी विंग में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया है उस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम क्या रखा गया है
उत्तर – व्हाट्सएप साइबर सेनानी ग्रुप
40. हाल ही में बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – उदय सिंह कुमावत
41. मधुमक्खी पालन के लिए बिहार सरकार के द्वारा कितने प्रतिशत अनुदान की घोषणा की गई है
उत्तर –75%
42. अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग का आयोजन बिहार के किस स्थान पर किया जा रहा है
उत्तर – बोधगया
43. ब्रह्मांड के रहस्य एवं उसे प्रभावित करने वाले कारकों का अध्ययन करने के लिए बिहार के किस संस्था ने अमेरिका के एनर्जी नेशनल लैबोरेट्री के साथ समझौता किया है
उत्तर – दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय
44. बिहार के किस जिले में डॉल्फिन ऑब्जर्वेटरी केंद्र बनाया जा रहा है
उत्तर – भागलपुर
45. बिहार के किस अस्पताल में ए इ एस यानी चमकी बुखार के यह रिसर्च सेंटर बनाया जा रहा है
उत्तर – आईजीआईएमएस पटना
46. बिहार के किस महिला को खाद्य मंत्रालय में हाल ही में सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है
उत्तर – संगीता सिन्हा
47. वित्तीय वर्ष 2020-21 में समग्र शिक्षा अभियान के लिए कितनी धनराशि आवंटित की गई है
उत्तर –183.33 करोड़
48. सबौर कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के द्वारा हाल ही में तीन नई उन्नत किस्में विकसित की गई है जिसका नाम क्रमशा: सरना विदेही तथा सबौर- 01 यह तीनों फसल किसकी एक किस्म है
उत्तर – मखाना
49. हाल ही में कहां पर इंटेलिजेंट सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया है
उत्तर – पटना
50. हाल ही में वाल्मीकि नगर वन्य जीवन अभयारण्य में जानवरों में किस वायरस की पहचान की गई है जो अत्यधिक खतरनाक है
उत्तर – एंथ्रेक्स
51. बिहार में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संचालन में राज्य सरकार को तकनीकी सहयोग देने वाली एक कंपनी को डब्ल्यूएचओ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए चयनित किया गया है उस कंपनी का नाम क्या है
उत्तर – सीड्स
VIDEO :