बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक पार्क, फूड पार्क और फैक्ट्री लगाई जा रही। इसी क्रम में बिहार को एक और नई औद्योगिक पार्क का सौगात जल्दी मिलेगा। आपको बता दे की इस औधोगिक पार्क को सोलह सौ एकड़ में बनाया जायेगा और इस औधोगिक पार्क के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है।
गया के डोभी में औद्योगिक पार्क के निर्माण के लिए जमीन के अधिग्रहण शुरू हो चूका है। यहां पर करीब 30 प्रतिशत जमीन पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे इस औद्योगिक पार्क के निर्माण के लिए 50 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी। इस कॉरिडोर के निर्माण होने से बिहार को एक और रास्ता बंगाल के बंदरगाह तक जाने के लिए मिल जायेगा जिससे बिहार में आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी आएगी।