ख़बरों में क्यों ?
बिहार के पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी (आरएस भट्टी) को बनाया गया है। वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी भट्टी फिलहाल सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक (पूर्वी कमांड) के पद पर तैनात हैं।
प्रमुख बिंदु
- वर्तमान डीजीपी 1988 बैच के आईपीएस संजीव कुमार सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रहा है। आरएस भट्टी इस पद पर अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किए जायेंगे।
- भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर, 2025 तक का है।
- आरएस भट्टी पटना के सिटी एसपी के अलावा सीवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी रह चुके हैं। बाहुबली और सीवान सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाने के कारण खासा सु्र्खियों में रहे थे।