बिहार में इथनॉल उत्पादन के 650 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआईपीबी) ने मधुबनी, मोतिहारी और गोपालगंज इन तीनों जिलों में इथनॉल उत्पादन इकाई स्थापित किए जाने के तीन निवेश प्रस्तावों को स्टेज-1 क्लियरेंस दे दी है। इन तीन निवेश प्रस्तावों से बिहार में करीब 650 करोड़ का निवेश होने की उम्मीद है। वहीं रोजगार के तमाम नए अवसर भी सृजित होंगे। केंद्र द्वारा बिना चीनी के सीधे इथनॉल बनाए जाने संबंधी नियमों में बदलाव के बाद राज्य कैबिनेट ने नई इथनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी थी। इसकी पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2007 में ही तत्कालीन केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर की थी। बिहार अलग इथनॉल नीति लाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने जिन प्रस्तावों को पहले चरण की मंजूरी दी है, उसमें सबसे प्रमुख मिथिलांचल क्षेत्र के मधुबनी जिले का है। कंपनी द्वारा यहां इथनॉल के अलावा चीनी और बिजली भी बनाई जाएगी। इसमें करीब 400 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

एसआईपीबी ने मोतिहारी और गोपालगंज में भी इथनॉल उत्पादन इकाइयों को स्टेज-1 क्लियरेंस दी है। इन इकाइयों में ढाई सौ करोड़ से अधिक का निवेश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram