बिहार में देश का पहला शिल्प कला का म्यूजियम (Craft Art Museum) बनने जा रहा है और यह राजधानी पटना (Patna) में बनेगा. दरअसल, पटना के उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान को शिल्प कला का म्यूजियम बनाने की कवायद चल रही है. इसके लिए 6 क्राफ्ट सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिसका 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. उपेंद्र महारथी संस्थान के प्रशासनिक भवन को पूरी तरह से संग्रहालय के लिए परिवर्तित किया जाएगा.
म्यूजियम में शिल्प कला, लोक कला, पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उपेंद्र महारथी संस्थान के प्रशासनिक भवन को म्यूजियम का लुक देने के लिए इसे पूरी तरह हाईटेक किया जाएगा और इसके ऐसा लुक दिया जाएगा, जिससे यह काफी आकर्षित लग सकें.
शिल्प कला के लिए बन रहे देश के सबसे बड़े म्यूजियम को लेकर मॉडल तैयार हो गया है और इसमें गार्डन से लेकर सब कुछ है, जिससे यह खूबसूरत के साथ काफी आकर्षक लग सकें. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान 3 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. ऐसे में इसके पूरे भू–भाग को डेवलप किया जा रहा है.