बिहार में हुई पक्ष‍ियों की गणना

ख़बरों में क्यों :

बिहार में हुए पक्षी गणना की रिपोर्ट हाल ही में आई है। महत्वपूर्ण पहलू यह है कि कुल 45,173 पक्षियों में 39,937 जलीय पक्षी हैैं। जलीय पक्षियों की मौजूदगी प्राय: सभी जिलों में है।

प्रमुख बिंदु :

  • फरवरी 2022 में शुरू की गई यह गणना बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वेटलैंड इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से करवाई गई है।
  • इस गणना के अनुसार राज्य के कुल 68 जलाशयों में पक्षियों की 202 प्रजातियाँ पाई गई हैं। इन पक्षियों की कुल संख्या 45,173 है।
  • इनमें से 80 प्रजातियाँ जलीय पक्षियों की है, जिनमें लैसर ह्विस्लिंग डक, एशियन ओपेन बिल्ड स्ट्रोक, लिटिल कोर्मोरेंट तथा कॉमन कूट गढ़वाल आदि शामिल हैं।
  • गणना के अनुसार जलीय पक्षियों का वितरण निम्न प्रकार है- गोगाबील झील (4973) > इंद्रपुरी बैराज (2641) > नागा-नकटी डैम (2430)
  • इसके बावजूद पक्षियों की संख्या के मामले में राज्य के मगध प्रमंडल की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, उदहारण के लिये कुलमहादेव डैम में मात्र 3, जबकि सीता डैम में 24 पक्षी मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram