बिहार राज्य में लिंगानुपात 1062 से बढ़कर 1090 पर पहुंचा

ख़बरों में क्यों :

बिहार में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या की बात करें तो ये 1062 से बढ़कर 1090 हो गई है। जबकि उत्तरप्रदेश में 995 से 1017 और झारखंड में 1002 से बढ़कर 1050 हो गई है। जबकि राष्ट्रीय लिंगानुपात दर 991 से बढ़कर 1020 हो गई है।

प्रमुख बिंदु :

  • राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के आंकड़ों के मुताबिक विकसित राज्यों महाराष्ट्र में प्रति हजार पुरुषों पर 966, गुजरात में 965, आंध्र प्रदेश में 1045, गोवा में 1027, तेलंगाना में 1049, तमिलनाडु में 1088 है।
  • पड़ोसी में यूपी में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1017, झारखंड में 1050, पश्चिम बंगाल में 1049, मध्य प्रदेश में 970 और ओडिशा में 1063 है।
  • बिहार से आगे मात्र तीन राज्य हैं, जिनमें लक्ष्यद्वीप में प्रति हजार पुरुषों पर 1187, केरल में 1121 और पुडुचेरी में 1112 महिलाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram