ख़बरों में क्यों?
विधानसभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी ने विधानसभा की सभी 23 कमेटियों को पुनर्गठित कर दिया है। विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य-संचालन नियमावली के नियमों के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 की शेष अवधि के लिए समितियों का पुनर्गठन हुआ है। पूर्व उप मुख्यमंत्री द्वय तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी समेत विभिन्न दलों के 23 नेताओं को विभिन्न कमेटियों का सभापति मनोनीत किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- विधानसभा अध्यक्ष खुद नियम, सामान्य प्रयोजन एवं विशेषाधिकार समिति के सभापति होंगे।
- पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद लोक लेखा समिति व रेणु देवी पुस्तकालय समिति जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सभापति मनोनीत हुए हैं।
- शकील अहमद खां अल्पसंख्यक कल्याण समिति, अशोक कुमार चौधरी आवास समिति, नन्द किशोर यादव आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति, भारत भूषण मंडल याचिका समिति, संगीता कुमारी महिला एवं बाल विकास समिति, सुदामा प्रसाद कृषि उद्योग विकास समिति, अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति, कृष्ण कुमार ऋषि गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति, मोहम्मद नेहालउद्दीननिवेदन समिति, प्रह्लाद यादव पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति, नरेन्द्र नारायण यादव जिला परिषद् एवं पंचायती राज समिति के सभापति बनाए गये हैं।