भारत के राष्ट्पति

भारत के राष्ट्पति

भारत के राष्ट्रपति देश में सर्वोच्च पद रखते हैं और तीन भारतीय सेनाओं के प्रमुख हैं, और उन्हें भारत के पहले नागरिक के रूप में जाना जाता है। भारत के पहले नागरिक को हिंदी में राष्ट्रपति और संस्कृत में राज्य का देवता कहा जाता है। देश के राष्ट्रपति का चुनाव संसद और राज्य के विधानमंडल के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है।

भारत की स्वतंत्रता के बाद से, 14 राष्ट्रपति चुनाव हुए हैं, जिसमें 13 व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति चुने गए थे और थोड़े अंतराल के लिए तीन कार्यकारी अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान के भाग 5 के अनुच्छेद 56 द्वारा भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष है। उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की बर्खास्तगी और अनुपस्थिति में ही पदभार ग्रहण करता है। भाग 5 का अनुच्छेद 70 संसद को राष्ट्रपति के कार्यों के निर्वहन का अधिकार देता है।

कोई भी उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए 35 वर्ष से कम आयु का नहीं होना चाहिए, लोकसभा का सदस्य होने के योग्य हो, संसद या राज्य सभा का सदस्य नहीं हो, लाभ का कोई पद नहीं करता हो वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हो सकते है। राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और एक राज्य मंत्री अपने पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए खड़े हो सकते हैं। नीचे भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची उनके महत्वपूर्ण विवरण (आजादी के बाद से) के साथ है।

नाम      कार्यकाल  प्रमुख तथ्य
डॉ राजेंद्र प्रसाद          1950-1962 प्रथम राष्ट्रपति, सर्वाधिक अवधि 12 वर्ष
डॉ राधाकृष्णन          1962-1967 —————-
डॉ जाकिर हुसैन       1967-1969 प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति ,सबसे काम अवधि,कार्यकाल के दौरान देहांत
वी वी गिरी              1969-1969 प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति
एम् हिदायतुल्ला       1969-1969 राष्ट्रपति पद का शपथ लेने वाले एक मात्रा न्यायधीश
वी वी गिरी               1969-1974 एकमात्र राष्ट्रपति जिसके निर्वाचन में दोबारा मतगणना हुआ
फखरुद्दीन अली अहमद        1974-1977 कार्यकाल के दौरान देहांत
बी डी जत्ती                     1977-1977 कार्यवाहक राष्ट्रपति
नीलम संजीव रेड्डी           1977-1982 एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति
ज्ञानी जेल सिंह                  1982-1987 प्रथम सिख राष्ट्रपति
आर वेकेंट रमन                 1987-1992 सर्वाधिक काम उम्र का राष्ट्रपति
डॉ शंकर दयाल शर्मा              1992-1997 ——————-
के आर नारायणन               1997-2002 प्रथम दलित राष्ट्रपति
डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम       2002-2007 राष्ट्रपति बनने वाला प्रथम वैज्ञानिक
प्रतिभा सिंह पाटिल               2007-2012 प्रथम महिला राष्ट्रपति
प्रणव मुखर्जी                       2012-2017 ———————–
रामनाथ कोविंद                    2017- ————————

राष्ट्रपति से सम्बंधित अनुच्छेद

राष्ट्रपति से सम्बंधित अनुच्छेद
अनुच्छेद 52:-भारत का राष्ट्रपति
अनुच्छेद 53:-संघ की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद 54:-राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद 55:-राष्ट्रपति की निर्वाचन की निति
अनुच्छेद 56:-राष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद 57:-पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
अनुच्छेद 58:-राष्ट्रपति निर्वाचन में होने वाली अहर्ताएं
अनुच्छेद 59:-राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते
अनुच्छेद 60:-राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद 61:-राष्ट्रपति पर महावियोग चलने की प्रकिरिया
अनुच्छेद 62:-राष्ट्रपति के पद में रिक्ति
अनुच्छेद 63:-भारत का उपराष्ट्रपति
 अनुच्छेद 64:-उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
अनुच्छेद 65:-राष्ट्रपति पद के रिक्ति में  उपराष्ट्रपति का काम करना
 अनुच्छेद 66:-उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
 अनुच्छेद 67:-उपराष्ट्रपति का पदावधि
अनुच्छेद 68:-उपराष्ट्रपति पद की रिक्ति
 अनुच्छेद 69:-उपराष्ट्रपति का शपथ
अनुच्छेद 70:-राष्ट्रपति के कार्यो को  उपराष्ट्रपति का करना
 अनुच्छेद 71:-निर्वाचन सम्बंधित सशक्त विषय
अनुच्छेद 72:-राष्ट्रपति द्वारा दंड क्षमा करना
अनुच्छेद 73:-संघ की कार्य पालिका शक्ति का विस्तार
अनुच्छेद 74:-राष्ट्रपति को सहायता करने हेतु मंत्री परिषद
अनुच्छेद 75:-मंत्रियो का बारे में अन्य उपबंध
अनुच्छेद 76:-भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद 77:-भारत सरकार के कार्यो का सञ्चालन
अनुच्छेद 78:-राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री द्वारा जानकारी देना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram