ख़बरों में क्यों :
क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से भाषा विषयों पर सबसे ज्यादा खर्च बिहार कर रहा है. केंद्रीय शिक्षा विभाग की हालिया रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है.
प्रमुख बिंदु :
- केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार अपने रेवेन्यू बजट का 1.66 फीसदी भाषा विषय के विकास पर खर्च करता है.
- बिहार ने वित्तीय वर्ष में 2019-20 में लगभग 382 करोड़ , 2018-19 में 431 करोड़ और 2017-18 में 345 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.
- बिहार में भाषा विषयों मसलन हिंदी के अलावा संस्कृत ,उर्दू ,बांग्ला, मैथिली, भोजपुरी , बज्जिका आदि को बढ़ावा देने के लिए काफी उम्दा प्रयास किये हैं.
- बिहार अपने रेवेन्यू बजट में से भाषा की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा खर्च संस्कृत पर करता है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में इस पर 104 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.
- पूरे देश में भाषा विषयों पर 0.41 फीसदी रेवेन्यू बजट खर्च किया जाता है.