मणिपुर में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफाल‚ मणिपुर में 13 परियोजनाओं का उद्घाटन और 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
उन्होंने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी‚ जिसकी निर्माण लागत राशि 1700 करोड़ रुपये से अधिक होगी।
सिल्चर और इंफाल के बीच यातायात को सुगम बनाने हेतु एनएच-37 पर बराक नदी पर 75 करोड़ रुपये की अधिक लागत राशि से निर्मित स्टील ब्रिज का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत राशि से निर्मित 2,387 मोबाइल टावरों को भी मणिपुर के लोगों को समर्पित किया।
उन्होंने थौबल बहुउद्देशीय परियोजना की जल प्रवाह प्रणाली का उद्घाटन किया।
280 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से इंफाल शहर को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
इंफाल में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर निर्मित किए जाने वाले अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया।
इस अस्पताल की निर्माण लागत 160 करोड़ रुपये होगी।
कियामगेई में लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत राशि से निर्मित 200 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया।
यह कोविड अस्पताल डीआरडीओ के सहयोग से निर्मित किया गया है।
उन्होंने इंफाल स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत राशि से विकसित तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
उद्घाटित तीन परियोजनाओं में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) इंफाल नदी के पश्चिमी किनारे का विकास (प्रथम चरण) और थंगल बाजार में माल रोड का विकास (प्रथम चरण) शामिल है।
प्रधानमंत्री ने सेंटर फॉर इन्वेंशन‚ इनोवेशन‚ इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (CIIIT) की आधारशिला रखी‚ जिसकी निर्माण लागत राशि लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक होगी।
उन्होंने गुडगांव‚ हरियाणा में 240 करोड़ रुपये की अधिक लागत राशि से बनने वाले मणिपुर इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्र्मिंग आर्ट्स का भी शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram