ख़बरों में क्यों :
नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड की तरफ से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, मशरूम उत्पादन में बिहार पहले स्थान पर है.
प्रमुख बिंदु :
- नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि 2021-22 में बिहार में कुल 28000 मीट्रिक टन मशरूम का उत्पादन हुआ, जो देश मे उत्पादित कुल मशरूम का 10.82 फीसदी है.
- पिछले साल बिहार में कुल 23 हजार मीट्रिक टन मशरूम का उत्पादन हुआ था. वहीं 3 साल पहले राज्य मशरूम उत्पादन के मामले में 13वें पायदान पर था.
- मशरूम उत्पादन में बिहार के बाद महाराष्ट्र का नंबर है. कुल उत्पादन में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 9.89 फीसदी है जबकि तीसरे नंबर पर रहे ओडिशा की की हिस्सेदारी 9.6 फीसदी है.