ख़बरों में क्यों ?
पटना जिले के बाढ़ के निवासी अभिषेक कुमार ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की 50 मीटर प्रोन डेफ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर जीत का परचम लहराया है.
प्रमुख बिंदु
- अभिषेक 50 मीटर प्रोन डेफ स्पर्धा में 598.2 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
- इससे पहले मई, 2022 में आयोजित डीफलंपिक में भी अभिषेक देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है़ं.
- ब्राजील डीफलंपिक में अभिषेक सातवें स्थान पर रहे. इसके अलावा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वो कई पदक जीत चुके हैं.