ख़बरों में क्यों :
पटना के रेयान मुहम्मद ने भुवनेश्वर में संपन्न दसवीं नेशनल स्कूली चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी आयु वर्ग में नेशनल स्कूली चेस चैंपियनशिप जीतने वाले रेयान बिहार के पहले खिलाड़ी हैं।
प्रमुख बिंदु :
- जीडी गोयनका स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए रेयान ने अंडर-11 स्पर्धा में सभी को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
- प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से ने रेयान को चैंपियन के रूप में दस हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया।
- खिताब जीतने के बाद रेयान का ग्रीस में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन तय हो गया है।