विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ

ख़बरों में क्यों :

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति समापन समारोह पर आगमन हुआ . इस मौके पर संबोधन के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से बिहार की विधायिका के बतौर प्रतीक तैयार शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया गया .

प्रमुख बिंदु :

  • बिहार विधानसभा का शताब्दी स्मृति स्तंभ 40 फीट ऊंचा बनाया गया है। इस पर 25 फीट तक राजस्थान के जैसलमेर के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर 15 फीट का ब्रांज मेटल का बोधि वृक्ष का प्रतीक बना है।
  • इसमें कुल 318 पत्तियां दर्शायी गयी हैं जो 243 विधानासभा सदस्य और 75 विधान परिषद सदस्यों के प्रतीक रूप में हैं।
    इसके 38 डालियां बिहार के 38 जिलों और 9 मोटे तने बने हैं जो राज्य के 9 प्रमंडलों को दर्शाते हैं।
  • पूरा शताब्दी पेड़ ब्रॉन्ज से तैयार किया गया है। इसके चारों ओर ब्रॉन्ज के चार स्वास्तिक चिह्न हैं।
  • इस स्मृति स्तंभ का निर्माण करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह स्तंभ ऐतिहासिक स्थल के वास्तुशिल्प को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है।
  • 40 फुट की इस संरचना का निर्माण बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग (बीसीडी) ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram