बिहार के सरकारी स्कूलों में दोपहर के वक़्त बच्चो को दिए जाने वाले खाने (Mid Day Meal) में खाने के साथ दूध देने की तैयारी की जा रही है
इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2020 से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से की जाएगी, मुजफ्फरपुर के अंदर आने वाले एईएस प्रभावित पांच प्रखंडों के 1.60 लाख बच्चों को सबसे पहले यह लाभ मिलेगा।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत होने वाले इस काम के तहत हर बच्चे को 150ml दूध दिया जाएगा. फिलहाल सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बच्चों को शुरुआत में सप्ताह में 1 दिन दूध मिलेगा जिसको आगामी काल में बढ़ाकर 2 दिन किया जाएगा। इस दूध की आपूर्ति कॉम्फेड कंपनी करेगी।
बच्चों को अभी दिया जा रहा दैनिक आहार
सोमवार: चावल, मिश्रित दाल और हरी सब्जी।
मंगलवार : जीरा चावल, सोयाबीन आलू की सब्जी।
बुधवार : हरी सब्जी युक्त सब्जी, चोखा, मौसमी फल या अंडा।
गुरुवार : चावल, मिश्रित दाल व हरी सब्जी।
शुक्रवार : पुलाव काबुली चना या लाल चना का छोला व हरा सलाद और अंडा।
शनिवार : हरी सब्जी युक्त खिचड़ी, चोखा, केला या मौसमी फल।