‘साइकिल गर्ल’ ज्योति बनाई गईं ‘नशा मुक्ति’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर

‘साइकिल गर्ल’ ज्योति बनाई गईं ‘नशा मुक्ति’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर

कोरोना काल में जब पूरे देश में तालाबंदी थी, उस वक्त 15 साल की ज्योति कुमारी सुर्खियों में छा गई थी। दरअसल, ज्योति अपने बीमार पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से साइकिल पर लेकर निकली और दरभंगा पहुंच गई। ज्योति ने महज सात दिन में करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय किया था, जिसके बाद ज्योति कुमारी देश के साथ-साथ विदेशों में भी छा गईं। अब दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति को बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने खास सम्मान दिया है। समाज कल्याण विभाग ने उन्हें नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

बता दें कि पूरा बिहार ज्योति कुमारी की हिम्मत का आज भी मुरीद है। समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशक दयानिधान पांडेय ने भी ज्योति की तारीफ के पुल बांधे। साथ ही, ज्योति कुमारी के मजबूत इरादे, हिम्मत और हौसले की जमकर तारीफ की। गौरतलब है कि दयानिधान पांडेय खुद पटना से दरभंगा पहुंचे। वहां उन्होंने ज्योति को नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने का एलान किया। इस दौरान उन्होंने ज्योति को पचास हजार रुपये का चेक और एक स्मार्टफोन भी सौंपा। ज्योति के साथ उनके पिता को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram