सामिया सुलुहू हसन बनीं तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति

सामिया सुलुहू हसन (61) ने शुक्रवार को इतिहास रचते हुए तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. उन्होंने देश के सबसे बड़े शहर दारेस्लाम में स्टेट हाउस के सरकारी कार्यालय में राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

61 वर्षीय हसन ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन मगुफुली (John Magfufuli) की ह्रदय घात के कारण मृत्यु के बाद राष्ट्रपति पद ग्रहण किया था. ​वह मगुफुली का दूसरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, जो 2025 तक चलेगा. राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, हसन नवंबर 2015 से तंजानिया के उपराष्ट्रपति थी, साथ ही देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति भी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram