सासाराम व डेहरी को सरकार ने आयोजना क्षेत्र घोषित कर दिया है। इन दोनों शहरों से सटे शहरी क्षमता रखने वाले गांवों को समेकित व सुव्यवस्थित रूप से विकसित किया जाएगा। नगर विकास व आवास विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद विभाग की ओर से जल्द ही अमल करने की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों का मास्टर प्लान आगामी बीस वर्षों के आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार करने के उद्देश्य से प्रस्तावित आयोजना क्षेत्र का प्रारूप तैयार किया गया है। जिन गांवों को आयोजना क्षेत्र में शामिल किया गया है, वहां चहुमुंखी विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है।