साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2020 की घोषणा, बिहार से स्व. जितेंद्र नारायण झा को मैथली भाषा के लिए यह पुरस्कार दिया गया

साहित्य अकादमी ने वर्ष 2020 के साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कारों (Sahitya Akademi Prize For Translation) की घोषणा कर दी है. साहित्य अकादमी ने विभिन्न भाषाओं की 24 पुस्तकों को अनुवाद पुरस्कार के लिए चुना है.

साहित्य अकादमी कार्यकारी मंडल की बैठक में अनुवाद सम्मान के लिए पुस्तकों का चयन किया गया. पुस्तकों का चयन संबंधित भाषाओं की त्रिसदस्यीय निर्णायक समितियों की संस्तुतियों के आधार पर किया गया है. अनुवाद पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये की शाशि, ताम्रफलक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.

राजे ग्राम निवासी स्वर्गीय जीतेन्द्र नारायण झा को स्वप्नमय चक्रवर्ती के उपन्यासचतुश्पाठीका मैथली भाषा मेंचौपाडीनाम से अनुवाद के लिए इन्हे 2020 का साहित्य अकादमी पुरष्कार दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram