बिहार के अजीत आजाद को मैथिली भाषा के लिए दिया जाएगा साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022

ख़बरों में क्यों ?

मधुबनी के नामचीन युवा कवि, साहित्यकार व समालोचक अजित आजाद को मैथिली का साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

प्रमुख बिंदु

  • मैथिली के प्रसिद्ध कवि अजित आज़ाद को उनकी कविता संग्रह ‘पेनड्राइव में पृथ्वी’ के लिए यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
  • 256 पृष्ठों की इस किताब में कुल 185 कविताएं संकलित हैं।
  • यह पुरस्कार उन्हें फरवरी में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
  • अजित आज़ाद की अबतक 30 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। इनमें मैथिली में सात कविता-संग्रह शामिल हैं। उनकी चर्चित पुस्तकें हैं, ‘युद्धक विरोध मे बुद्धक प्रतिहिंसा’, ‘मृत्यु थिक विचार’, ‘हम कोसिकन्हाक एकटा कवि’, ‘अनभुआर होइत समय’, ‘गाम सँ बहराइत गाम’, ‘इजोरियाक व्याकरण’ आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram