ख़बरों में क्यों :
बिहार में फिल्म सिटी बनाने के लिए राजगीर के नीमा गांव में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया। अब फिल्म सिटी निर्माण का काम एक बार फिर तेजी से शुरू होने की संभावना है। सरकार की ओर से लगभग 20 एकड़ जमीन में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी है।
प्रमुख बिंदु :
- राजगीर में बननेवाली फिल्म सिटी को लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने मीडिया से कहा कि फिल्म सिटी बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया।
- राजगीर में बननेवाली फिल्म सिटी में स्टूडियो के अलावा होटल, डॉरमेट्री ऑफिस सहित बाकी सुविधाएं होंगी।
इसे बनाने में करीब 142 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है। - बिहार में बननेवाले फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने की मांग स्थानीय लोगों से लेकर राजनेता तक कर रहे हैं।