ख़बरों में क्यों ?
हर घर गंगाजल योजना के तहत राजगीर के 19 वार्डों के करीब 8031 घरों में पेयजल के लिए गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी।
प्रमुख बिंदु
- इस योजना से ना सिर्फ पानी की समस्या दूर होगी, बल्कि भूजल स्तर भी बढ़ेगा। इससे पूरे क्षेत्र में पानी संकट से निजात मिलेगी।
- प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध जल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट के लिए गंगा नदी से पानी लाने के लिए कुल 151 किलोमीटर लंबाई वाली पाइपलाइन बिछाई गई है।
- बिहार सरकार ने भविष्य में हर घर गंगाजल योजना के तहत 25 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इसी के पहले चरण की शुरुआत नालंदा जिले के राजगीर से की गई।