21वीं बिहार खेल सम्‍मान समारोह 2021 (21st Bihar Samman Ceremony 2021) में गोल्ड मेडल प्रमोद भगत और कांस्य मेडल शरद कुमार को बिहार खेल रत्न से सम्मानित किया गया

21वीं बिहार सम्‍मान समारोह 2021 (21st Bihar Samman Ceremony 2021) में कुल 17 वर्गों में 80 प्रतिभागियों को सम्‍मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पैरालिंपिक टोक्यो 2020 में गोल्ड मेडल प्रमोद भगत और कांस्य मैडल शरद कुमार को बिहार खेल रत्न से सम्मानित किया गया , खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में यह सम्मान उनके परिवार के सदस्यों ने ग्रहण किया l

ज्ञात हो कि यह राष्‍ट्रीय स्‍तर का सम्‍मान समारोह दिव्‍यांगजनों की उन्‍नति एवं पुनर्वास के लिए कार्य करने वाले वैसे दिव्‍यांग खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रोफेशनल, समाजसेवी, डॉक्‍टर, कलाकार, पत्रकार, कवी, लेखक, एन.जी.ओ., राजनैतिक, समाजिक आदि जिन्‍होंने खेल-कूद एवं विभिन्‍न क्षेत्रों में विशिष्‍ट उपलब्धि प्राप्‍त कर बिहार राज्‍य एवं राष्‍ट्र के नाम को गौरवान्वित किया है को वर्ष 2000 (21 वर्षों से) से दिया जा रहा है।

पैरालिम्पिक टोक्‍यो 2020 में पदक विजेता बिहार एवं देश का नाम रौशन करने वाले प्रमोद भगत एवं शरद कुमार को बिहार खेल रत्‍न सम्‍मानित किया गया साथ ही भारतीय पैरालिम्पिक दल के प्रतिनिधि डॉ० शिवाजी कुमार को बिहार गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram