बिहार के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के लिए कम से कम एक तिहाई सीटें (33 percent seats reserved for women in all engineering-medical colleges of Bihar) आरक्षित होंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बिहार में 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। इसमें कुल 9275 सीटें हैं। 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1125 सीटें हैं।
अगले विधानमंडल के सत्र में यह विधेयक पेश होगा। विधानमंडल से पारित कर राज्यपाल की सहमति लेकर राज्य में ये दोनों नये विश्वविद्यालय एक्ट को लागू कर दिया जाएगा।