86 साल बाद कोसी रेल पुल बनकर तैयार

बिहार को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना आखिरकार पूरा हो गया है। कोसी नदी पर रेल पुल लगभग तैयार है। रेलवे उत्तर बिहार के सुदूर इलाकों के लोगों के इस 86 साल पुराने सपने को साकार करने जा रहा है। उत्तर बिहार में कोसी नदी पर बनाया जा रहा रेलवे पुल जल्द ही राष्ट्र को समर्पित होगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। पिछले 23 जून को, इस नवनिर्मित रेल पुल पर पहली बार ट्रेन का सफल संचालन किया गया था।

परियोजना की नींव 2003 में रखी गई थी

लगभग 1.9 किमी लंबी नई कोसी महासेतु सहित 22 किलोमीटर लंबी निर्मली सरायगढ़ रेलवे लाइन का निर्माण वर्ष 2003-04 में शुरू हुआ था। इसके लिए 323.41 करोड़ की राशि मंजूर की गई। 6 जून 2003 को, तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस परियोजना की आधारशिला रखी। परियोजना की संशोधित अनुमानित लागत 516.02 करोड़ बताई गई है।

निर्मली से सरायगढ़ तक का सफर वर्तमान मे दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, मानसी, सहरसा होते हुए 298 किलोमीटर का है. इस पुल के निर्माण से यह 298 किलोमीटर की दूरी मात्र 22 किलोमीटर में सिमट जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram