
👉 दक्षिण कोरिया के बुसान में 30वां बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 आयोजित किया जा रहा है।
👉 भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के अनुसार, महोत्सव में एशियन कंटेंट्स एंड फिल्म मार्केट में स्थापित ‘वेव्स बाज़ार भारत पवेलियन’ भारत और वैश्विक फिल्म समुदाय के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।
👉 यह पवेलियन भारतीय फिल्म निर्माताओं और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समुदाय को जोड़ने वाले एक सेतु के रूप में कार्य कर रहा है।
👉 पवेलियन में भारतीय फिल्म निर्माताओं और वैश्विक निर्माताओं, स्टूडियो तथा वितरकों के बीच नई कहानियों को पेश करने, सह-निर्माण और वितरण भागीदारी पर चर्चा के लिए कई उच्च-स्तरीय B2B (व्यवसाय से व्यवसाय) बैठकें हो रही हैं।
👉 इन वार्ताओं से भविष्य में सहयोग के नए रास्ते खुल रहे हैं, जिससे वैश्विक कहानी कहने के क्षेत्र में भारत की स्थिति और मजबूत हो रही है।