बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025: नामांकन से जुड़े प्रावधान 🏦📝(Banking Laws (Amendment) Act, 2025: Nomination related provisions 🏦📝)

Banking Laws (Amendment) Act, 2025

👉 अधिनियम का नाम: बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 (Banking Laws (Amendment) Act, 2025)।

👉 लागू होने की तिथि (नामांकन से जुड़े प्रावधान (Nomination related provisions)): 1 नवंबर 2025।

👉 उद्देश्य: बैंकिंग सिस्टम में क्लेम सेटलमेंट में एकरूपता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना।

👉 अधिसूचना तिथि (अधिनियम): यह अधिनियम 15 अप्रैल 2025 को अधिसूचित किया गया था।

👉 प्रमुख संशोधन: इस अधिनियम में कुल 19 संशोधन शामिल हैं, जो निम्नलिखित प्रमुख अधिनियमों को प्रभावित करते हैं:

* भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934

* बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949

* भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम, 1955

* बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1970 और 1980

👉 1 नवंबर से लागू होने वाली धाराएं: अधिनियम की धारा 10, 11, 12 और 13।

👉 इन धाराओं के तहत प्रावधान:

* जमा खातों (Deposit Accounts) के संबंध में नामांकन।

* बैंक में सेफ कस्टडी (Safe Custody) में रखे सामान के संबंध में नामांकन।

* सेफ्टी लॉकरों (Safety Lockers) में रखे सामान के संबंध में नामांकन।

👉 नई सुविधा: मल्टीपल नॉमिनेशन (एकाधिक नामांकन) की सुविधा।

👉 नामांकित व्यक्तियों की संख्या: बैंक ग्राहक अधिकतम चार (4) व्यक्तियों को एक साथ या क्रमिक रूप से नामांकित कर सकते हैं।

👉 पारदर्शिता: प्रत्येक नामित व्यक्ति के लिए हिस्सेदारी या पात्रता का प्रतिशत तय किया जा सकता है, जिससे पारदर्शी वितरण संभव होगा।

WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO 

DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE

READ ALSO – मर्सर सीएफए ग्लोबल पेंशन इंडेक्स 2025 (Mercer CFA Global Pension Index 2025)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *