उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन द्वारा असरगंज में गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Garments Manufacturing Unit) का उद्घाटन, भागलपुर में खुलेगा खादी मॉल

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को सुल्तानगंज के असरगंज में गारमेंट्स निर्माण इकाई (Garments Manufacturing Unit) का उद्घाटन किया. इस दौरान पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

“बिहार ने उद्योग की राह पर कदम रखा है। यह सिलसिला थमने वाला नहीं है। यह कारखाना सैकड़ों मशीनों से शुरू किया गया है, जहां कपड़े काटने से लेकर सिलाई और पैकिंग तक किया जाएगा। स्थानीय महिलाओं को काम सीखा कर रोजगार दिया जाएगा ।

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के भागलपुर के तिलकमांझी क्षेत्र में खादी मॉल खोला जाएगा. विभाग इस दिशा में काम कर रहा है। यह मॉल तिलकामांझी की बैंक कॉलोनी में खोला जाएगा। नाथनगर में उद्योग विभाग की भूमि पर बुनकरों के प्रशिक्षण के साथ-साथ सामुदायिक केंद्र भी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *