आदर्श युवा ग्राम सभा पहल (Adarsh ​​Yuva Gram Sabha)

Adarsh ​​Yuva Gram Sabha

चर्चा में क्यों? जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने नई दिल्ली में देश की पहली ‘मॉडल युवा ग्राम सभा’ (Model Youth Gram Sabha – MYGS) पहल का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु:

  • 👉 उद्देश्य: इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ग्राम सभा की प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें स्थानीय शासन में भागीदारी के महत्व से अवगत कराना है।
  • 👉 पहल का स्वरूप: MYGS जनभागीदारी (Janbhagidari) को सशक्त बनाने और सहभागी स्थानीय शासन को बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव पहल है।
  • 👉 क्रियान्वयन: इस पहल के तहत देशभर के 1,000 से अधिक स्कूलों— जिनमें जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV), एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) और राज्य सरकार के स्कूल शामिल हैं — में मॉडल ग्राम सभा सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  • 👉 सहयोगी मंत्रालय: कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग) तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से किया जाएगा।
  • 👉 अन्य लॉन्च: इस अवसर पर मॉडल युवा ग्राम सभा प्रशिक्षण मॉड्यूल और MYGS पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया, जो पहल के प्रभावी क्रियान्वयन और छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *