AIM-iCREST कार्यक्रम की शुरुआत

देश भर के इनक्यूबेटर पारिस्थितिकी तंत्र में  प्रगति को प्रोत्साहित करने के तहत नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन ने एक मज़बूत पारिस्थितिकी तंत्र हेतु (AIM-iCREST) कार्यक्रम की शुरुआत की है।AIM-iCREST- an Incubator Capabilities enhancement program for a Robust EcosystemSee the source image

प्रमुख बिंदु:
यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर उच्च प्रदर्शन वाले स्टार्टअप के सृजन पर केंद्रित है।इस कार्यक्रम के लिये अटल नवाचार मिशन  ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वाधवानी फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।ये संगठन उद्यमिता एवं नवाचार के क्षेत्र में विश्वसनीय मदद और विशेषज्ञता प्रदान कर सकते हैं। 
(AIM-iCREST) कार्यक्रम:
 (AIM-iCREST) कार्यक्रम को देश के इनक्यूबेटर पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम बनाने और देश भर में अटल नवाचार मिशन  के तहत अटल और स्थापित इनक्यूबेटर केंद्रों (AIM’s Atal and Established Incubators) के लिये विकास कारक के रूप में कार्य करने हेतु डिज़ाइन किया गया है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत इनक्यूबेटरों को अपग्रेड किया जाएगा और इनक्यूबेटर उद्यम आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये उन्हें अपेक्षित मदद प्रदान की गई है, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
मौजूदा महामारी संकट को देखते हुए यह कार्यक्रम ज्ञान सृजन और उसके प्रसार में स्टार्ट-अप उद्यमियों की मदद करने के साथ-साथ एक मज़बूत एवं सक्रिय नेटवर्क विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
सामन्यतः इनक्यूबेटर केंद्रों का अभिप्राय उन संस्थानों से होता है, जो किसी विशिष्ट व्यवसाय को विकसित करने में उद्यमियों की मदद करती हैं, खासतौर पर व्यवसाय शुरू के आरंभिक चरणों में। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram