
👉 उद्घाटन: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (IREE 2025) [Asia’s Largest Railway Exhibition] का उद्घाटन किया।
👉 प्रदर्शनी का स्वरूप: यह एशिया की सबसे बड़ी रेलवे और परिवहन प्रदर्शनी है, जो तीन दिनों तक (17 अक्टूबर तक) चलेगी।
👉 मुख्य उद्देश्य: इस आयोजन का लक्ष्य रेलवे क्षेत्र में नवाचार, आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
👉 महत्वपूर्ण समझौता (MoU): कौशल विकास और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और गति शक्ति विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
👉 रिपोर्ट जारी: CII और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने मिलकर “ऑन द राइट ट्रैक” नामक एक रिपोर्ट जारी की, जो भारतीय रेलवे में हो रहे विकास और बदलावों पर केंद्रित है।
- WATCH NOW – AEDO LATEST VIDEO DOWNLOAD OUR APP – CLICK HERE
READ ALSO – भारत का पहला सेमीकंडक्टर नवाचार संग्रहालय (India’s first semiconductor innovation museum)
